‘बंटी-बबली’ ने होटल से चुराई शराब, एक बोतल की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मैड्रिड. स्पेन (Spain) के एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करोड़ों रुपये की शराब की बोतलों के चोरी होने की बात सामने आई. चोरी करना वाला कोई और नहीं बल्कि होटल में ठहरा कपल (Couple) ही था. आरोपी कपल करीब 45 बोतलें चुराकर अपने साथ ले गया, जिसमें एक 215 साल पुरानी  बोतल भी शामिल थी. अकेले इस बोतल की कीमत ही तीन करोड़ बताई जा रही है.

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

यह घटना स्पेन के एट्रिओ नाम के एक प्रसिद्ध होटल की है. यह होटल अपने कीमती वाइन कलेक्शन (Wine Collection) के लिए मशहूर है. इस होटल में एक कपल रुकने के लिए आया था और मौका मिलते ही उसने हाथ साफ कर दिया. जानकारी के मुताबिक, जब कपल होटल के रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था, तभी उसने वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, हुआ हूं कि जैसे ही होटल के स्टाफ ने महिला को खाना परोसना शुरू किया, उसका पति वहां से निकला और सबकी नजरें बचाकर बोतलें चुरा लीं.

Hotel Staff को भनक तक नहीं लगी

कपल ने इतनी सफाई से शराब की बोतलें चुराईं कि होटल स्टाफ को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ. हैरानी की बता यह भी है कि सिक्योरिटी कैमरों पर भी किसी का ध्यान नहीं गया. इसके बाद दोनों फिर बड़े आराम से होटल से निकल गए. कुछ समय बाद जब बोतल अपनी जगह पर दिखाई नहीं दीं, तो हंगामा मच गया. इसके बाद CCTV खंगाले गए, जिसमें कपल चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आया. बाद में यह भी साफ हुआ कि केवल एक नहीं बल्कि धीरे-धीरे 45 बोतलें चुराई जा चुकी हैं.

19वीं सदी की Wine भी शामिल

होटल स्टाफ का कहना है कि चोरी हुईं कुछ बोतलें 19वीं सदी की थीं. इनमें से एक वाइन बोतल की कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह सभी बोतलें इस होटल का खास कलेक्शन थीं और इन्हें बेहद करीने से सजाया गया था. उधर, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!