लाल किले के परिसर में सेंध, हीरे से जड़ा सोने का कलश चोरी
चंडीगढ़. दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बड़ा चोरी कांड सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को आयोजित जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रम से हीरे-माणिक और पन्नों से जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
घटना से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि धार्मिक आयोजन में 760 ग्राम सोने का कलश शामिल किया गया था, जिसमें लगभग 150 ग्राम हीरे और कीमती रत्न जड़े थे। इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने कलश पर हाथ साफ कर दिया। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि यह कलश लंबे समय से चोरों की नजर में था और उन्हें सही मौके का इंतजार था। भीड़भाड़ के दौरान सुरक्षा चूक का फायदा उठाते हुए इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया। लाल किला देश की सबसे संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी वाली जगहों में गिना जाता है, जहां सीआईएसएफ के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं और पूरे परिसर में सीसीटीवी लगे हैं। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।