यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक घायल
जांजगीर-चांपा. जिले में तेज रफ्तार का खतरनाक नतीजा देखने को मिला, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
यह दर्दनाक हादसा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में हुआ, जहां यात्रियों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की गति काफी तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सहायता के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालने में मदद की।