स्वयंवर में कोजी हो गईं बुशरा, मीका सिंह बोले – अभी तो और मौके मिलेंगे

फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में शुमार मीका सिंह इस दिनों अपने स्वयंवर को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. रियलिटी शो ‘मीका दी वोटी’ इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. साथ ही हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि क्या वाकई मीका सिंह शादी करेंगे. रंगीन मिजाज के शौकीन मीका सिंह का स्वयंवर भी खूब रंगीन दिखाई दे रहा है. शो से जुड़े काफी सारे क्लिप्स और प्रोमो वीडियो सामने आते रहते हैं जो कि इस बात का सबूत है कि सभी हसीनाए मीका की दीवानी है.

मीका ने की बुशरा की खूब तारीफें 

ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं बुशरा जो कि मीका को काफी पसंद करती हैं और हर हाल में ये शो जीतकर मीका की दुल्हनिया बनना चाहती है. मीका और बुशरा का वीडियो सामने आया है जिसमें मीका बुशरा से कहते हैं कि वो हॉट भी है स्वीट भी है और उन्हें बुशरा में एक छोटा सा बच्चा नजर आता है. इसके बाद मीका बुशरा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए हैं आप बहुत खूबसूरत हैं माशाल्लाह वाकई में, आपकी आंखे बहुत अच्छी हैं. इस दौरान होस्ट दिव्यांका वक्त खत्म होने की वॉर्निंग देते हैं जबकि मीका और बुशरा चाहते हैं कि वक्त ठहर जाए. इस दौरान दोनों एक दूसरे के हाथ थामे काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

डांस करते हुए हो गए रोमांटिक

इसके बात जैसे ही बजर बजता है तो बुशरा काफी अफसोस करते हुए कहती हैं अरे क्यों रूका. इसपर मीका उन्हें समझाते हुए कहते हैं कोई बात नहीं अभी बहुत मौके मिलेंगे. बजर बजने के बाद भी बुशरा मीका के साथ डांस करने की इजाजत मांगती हैं और दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीका ने बुशरा को हग भी किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!