14 साल के बेटे को ‘मर्द’ बनाने के लिए सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनवाएगा बिजनेसमैन पिता

वॉशिंगटन. हर पैरेंट्स (Parents) चाहते हैं कि उनके बच्चे बुरी आदतों से दूर रहें और संस्कारों के साथ बड़े हों, लेकिन ब्रिटेन (Britain) के सेलिब्रिटी बिजनेस टाइकून रॉबर्ट टेचेंगुइज (Celebrity Business Tycoon Robert Tchenguiz) की सोच थोड़ी जुदा है. रॉबर्ट की पूर्व पत्नी का कहना है कि वो अपने बेटे को ‘मर्द’ बनाने के लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई पिता सोचे.

US में रह रही है Wife

खबर के अनुसार, 51 वर्षीय हीथर बर्ड (Heather Bird) का उनका पति से कुछ साल पहले तलाक हो गया था, तब से वो अमेरिका (America) में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. उनका कहना है कि यदि उनका 14 वर्षीय बेटा लंदन वापस लौटता है, तो रॉबर्ट उसे सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करेंगे. क्योंकि उन्हें लगता है कि यहीं से उसके मर्द बनने की शुरुआत होगी.

मानसिक शोषण का लगाया आरोप

हीथर ने पूर्व पति पर मानसिक शोषण का भी आरोप लगाया है. दोनों का तलाक 2019 में हुआ था, तभी से हीथर बच्चों के साथ यूएस में रह रही हैं. हालांकि, पति रॉबर्ट बच्चों की कस्टडी पाने के लिए अदालत में मुकदमा लड़ रहे हैं. तलाक से पहले तक हीथर और रॉबर्ट लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल के बगल में एक 20 मिलियन पाउंड के घर में अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे.

‘पति-पत्नी और वो’ का एंगल

पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह काफी हद तक रॉबर्ट की गर्लफ्रेंड थी, जिसने उनके साथ ही रहना शुरू कर दिया था. हीथर अपने माता-पिता के साथ क्रिसमस मनाने का कहकर यूएस आई थीं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं. उन्होंने कोर्ट को बताया कि बच्चे अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहते. वो इस ख्याल से भी डर जाते हैं कि उन्हें लंदन वापस लौटना पड़ सकता है.

नहीं पूछी जाएगी बेटे की इच्छा 

हीथर ने कोर्ट को बताया कि रॉबर्ट ने कहा था कि वो उनके 14 वर्षीय बेटे को सेक्स वर्कर के पास भेजेंगे, ताकि को मर्द बन सके. फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बेटा ऐसा करना चाहता है या नहीं. उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को वापस ब्रिटेन भेजा जाता है, तो वो वहां उनके कोई भविष्य नहीं होगा. पिता की संगत उन्हें बर्बाद कर देगी. वहीं, हीथर के बड़े लड़के ने अमेरिका में ही रहने के लिए एक ऑनलाइन अभियान चलाया हुआ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!