17 हजार रुपये में खरीदें Samsung का 43-इंच का Smart TV, आखिरी मौका आज
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 4 मार्च से बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल जारी है जिसमें आपको कपड़ों और घर के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक, सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आज हम इस सेल में ऑफर किए जाने वाली एक स्मार्ट टीवी डील की बात कर रहे हैं जिसमें आप सैमसंग (Samsung) के 43-इंच के स्मार्ट टीवी (Smart TV) को 54,900 रुपये की जगह केवल 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे..
Samsung के 43-इंच के स्मार्ट टीवी पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट
इस डील में Samsung Crystal 4K Pro 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV की बात की जा रही है. इस स्मार्ट टीवी को मार्केट से 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है पर फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में इसे 28% की छूट के बाद 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप इसका पेमेंट करने के लिए किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको खास प्रीपेड ऑफर के तहत एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद आपके लिए इस टीवी की कीमत 37,999 रुपये हो जाएगी.
एक्सचेंज ऑफर ने लगाया चार चांद
इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें आप अपने पुराने टीवी के बदले में Samsung Crystal 4K Pro 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV को खरीदकर आप 16 हजार रुपये तक की बचत कर सकेंगे. साथ ही, कुछ खास मॉडल्स को एक्सचेंज में देने पर आप 5 हजार रुपये की एडिश्नल छूट पा जाएंगे. इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आपक 21 हजार रुपये और बचा सकेंगे जिससे आप सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Samsung के स्मार्ट टीवी के फीचर्स
Samsung Crystal 4K Pro 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV 43-इंच के अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले, 3.840 x 2,160 पिक्सल के रेसोल्यूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्ट टीवी 20W के साउन्ड आउटपुट के साथ आता है और ये टीवी नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे तमाम ऐप्स को भी सपोर्ट करता है.
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की ये बिग बचत धमाल सेल का आज यानी 6 मार्च को आखिरी दिन है इसलिए आपके पास ऐसे कई सारे कमाल के ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए केवल आज ही का दिन है.