ऐसे खरीदें दुनिया का पहला iPhone जिसमें लग जाएगा Samsung का चार्जर, जानिए सबकुछ
नई दिल्ली. एप्पल (Apple) के सभी प्रोडक्ट्स अपने आप में खास हैं. iPhone खरीदने वाले से यह उम्मीद की जाती है कि वे सभी प्रोडक्ट्स एप्पल के ही इस्तेमाल करेंगे. आपको तो पता ही होगा कि एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का चार्जर पोर्ट बाकी फोन्स के चार्जिंग पोर्ट्स से अलग होता है. अब दुनिया में ऐसा iPhone आ गया है जिसे आप सैमसंग के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं. इस iPhone को इस समय खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे..
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वाला दुनिया का पहला iPhone
पिछले महीने स्विट्जरलैंड के एक रोबाटिक्स छात्र, केन पिलोनेल ने दुनिया के सामने वो iPhone X पेश किया है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर काम करता है. यह अलग चार्जिंग पोर्ट वाला दुनिया का पहला iPhone है. आपको बता दें कि इस 64GB के इंटर्नल स्टोरेज वाले फोन को बेचा भी जा रहा है.
इस iPhone X की लगी बोली
केन पिलोनेल के इस काले रंग के iPhone पर eBay पर बोली लगाई जा रही है और अब तक कीमत $3,950 (करीब 2,94,256 रुपये) तक पहुंच गई है. इस फोन को एक डिब्बे में करके बेचा जा रहा है लेकिन इसके साथ फोन की कोई ऐक्सेसरीज नहीं दी जा रही हैं. केन का यह भी कहना है कि जो भी इस फोन को खरीदता है, वह न तो इसे रोज में इस्तेमाल करे और न ही इसके डाटा को रीस्टोर या मिटाने की कोशिश करे.
सैमसंग के चार्जर से कैसे चार्ज होगा iPhone
अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह iPhone एक यूएसबी टाइप-सी चार्जर से कैसे चार्ज होगा तो हम आपको बता दें कि केन पिलोनेल ने इस बात को संभव करने के लिए एप्पल के लाइट्निंग कनेक्टर को रीवर्स कर दिया और फिर एक ऐसा लाइट्निंग कनेक्टर तैयार किया जिससे वो एक फ्लेक्सिबल सर्किट बोर्ड बना पाया. यह सर्किट बोर्ड आराम से iPhone में बैटरी और टैप्टिक इंजन के बीच में खड़े-खड़े फिट हो गया. आपको बता दें कि iPhone को बनाने के सारे निर्देश ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आप भी इसे बनाने की कोशिश कर सकते हैं.