November 23, 2024

Flipkart से खरीदें Vivo-Realme 5G के फोन्स से भी सस्ते में

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिल जाते हैं. कुछ समय से, Flipkart पर Apple के एक iPhone पर ऐसा ऑफर चल रहा है, जिससे आप इस स्मार्टफोन को Realme और Vivo के 5G Smartphones से भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हम यहां Apple iPhone SE के 128GB वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं, जिसे आप केवल 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

पाएं शानदार छूट

Apple iPhone SE 2 (Product Red, 128GB) को 44,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस समय Flipkart से आप इस स्मार्टफोन को 37% की शानदार छूट के बाद 27,999 रुपये में खरीद खरीद सकते हैं. CITI Bank यूजर्स के लिए इस डील में और एक ऑफर है. अगर आप इस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा और iPhone SE 2 को आप 26,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

ऐसे खरीदें VivoRealme के 5G फोन्स से भी सस्ते में

अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone SE 2 को Vivo और Realme के 5G फोन्स से भी सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इस डील में मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर ऐसा किया जा सकता है. अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस स्मार्टफोन को लेने पर आप 13 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए iPhone SE 2 की कीमत 26,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये हो जाएगी.

आपको बता दें कि Realme 9 5G की कीमत 18,999 रुपये है वहीं Vivo T1 5G 20,990 रुपये का है. इस डील से आप iPhone SE 2 को इन फोन्स से भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

iPhone SE 2 Flipkart Offer: फोन के फीचर्स

इस डील में हम iPhone SE 2 (Product Red, 128GB) की बात कर रहे हैं जिसमें आपको 12MP का सिंगल रीयर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. A13 बायोनिक चिप पर काम करने वाला Apple का यह स्मार्टफोन एक डुअल सिम फोन है जो 4G सेवाओं के साथ आता है. इसमें आपको 4.7-इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले और क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. आपको बता दें कि इसके 128GB के स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है और इसमें आपको ऑडियो जैक भी नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Free में देख सकेंगे IPL के सभी मैच, बस करना होगा ये काम
Next post घर के अंदर तक की गईं ये छोटी गलतियां कराती हैं बड़ा नुकसान
error: Content is protected !!