सिलपहरी प्लाॅट मे चोरी करने वाले तीन चोर सहित ख़रीददार गिरफ्तार

बिलासपुर. चोरी हुई मशरूका शत-प्रतिशत किया गया बरामदlआरोपियों के कब्जे से 05 नग इंडस्ट्रीयल मोटर कीमती 95,000 रू. की गई जप्तिl मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओम प्रकाश पाण्डेय पिता विष्णु प्रसाद उम्र 46 वर्ष निवासी सिरगिट्टी द्वारा दिनंाक 31.03.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हनुमंत एलाज इण्डिया प्रा.लि. सिलपहरी प्लाॅट के बांउड्री वाल मे सुरंग बनाकर स्टोर रूम मे रखे इलेक्ट्रानिक सामान 15 नग इंडस्ट्रीयल मोटर कीमती 60000 रू. को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गयाl कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के कायमी पश्चात् थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल थाना से सिविल टीम बनाकर क्षेत्र मे संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों पर तस्दीक किया गया तभी रात्रि मे कोरमी चैक के पास 03 व्यक्ति संदिग्ध हालत मे मिले जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1. राजेश धुरी उर्फ नन्ना पिता घनाराम धुरी उम्र 28 वर्ष 2. उमेंद उर्फ लाकेश श्रीवास पिता बलराम श्रीवास उम्र 33 वर्ष 3. शत्रुहन धुरी पिता बहोरन धुरी उम्र 32 वर्ष सभी निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का रहने वाले बताये, जिन्होने हनुमंत एलाज इण्डिया प्रा.लि. सिलपहरी प्लाॅट से 05 नग इंडस्ट्रीयल मोटर चोरी कर ऊदल चैहान पिता सामा सिंह चैहान उम्र 60 वर्ष के पास मोटर को ब्रिकी करना बताये। प्रकरण के आरोपियों व खरीददार के कब्जे से 05 नग इंडस्ट्रीयल मोटर कीमती 95000 रू. जप्तकर आरोपियों को दिनांक 02.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!