यूनिटेक यूनिहोम सेक्टर के फ्लैटों के खरीदारों को 12 साल से है आशियाने का इन्तज़ार

नोएडा. यूनी होम Unihome Unitech 117 सेक्टर नोएडा खरीदारों को 12 सालों से फ्लैट नहीं मिले। यूनिहोम के फ्लैट खरीदने वाले खरीदारों को 12 सालों से फ्लैट नहीं मिले हैं खरीदारों ने फ्लैट बुक कराए थे। 2009 यूनिहोम के प्रोजेक्ट में नोएडा सेक्टर 117 में है । फ्लैट खरीदारों ने लगभग अपना 95% राशि भी यूनिटेक को दे दी है। कई खरीदारों ने 90% तक दे चुके हैं। सभी फ्लैट के खरीदारों ने लगभग बैंकों से लोन लिया हुआ है। लोग 13 साल से अपने किराएदार के रूप में दूसरी जगह में रह रहे हैं। फ्लैट खरीदारों हर महीने EMI बैंकों की लोन की किस्त भी भरते हैं। उस पर लगातार बैंकों ब्याज भी लग रहा है। जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे हैं। उन लोगों को बाहर रहने के लिए किराए पर रहना पड़ रहा है। बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ा। सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड का गठन भी किया है। बोर्ड चेयरमैन Yudhvir singh Malik है, जो इस यूनीटेक को देख रहे हैं साथ ही यूनिहोम नोएडा को भी को देख रहे हैं। खरीदारों की अपील है सुदीप जो लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनकी प्रार्थना सुप्रीम कोर्ट से भी है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द देखें और जल्दी से जल्दी हम लोगों को रिलीफ मिले या पैसा जल्दी से जल्दी निर्माण के लिए मिले । जल्द से जल्द यूनीटेक Unihome Noida phase 1 वन का C3 टावर को देखें । इनमें लोगों ने 100% और 90% आपने पैसा भी दे दिया है। यूनिटेक को और इस मुद्दे को सरकार को देखना चाहिए और यूनिटेक में जो नया बोर्ड बना है। उनको भी इस मुद्दे को विशेष रूप से देखना चाहिए । सुदीप का मानना है कि सभी होमबायर्स को भारत की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है हम लोगों को जल्दी से जल्दी अपने घर फ्लैट मिल सकेंगे।