बुजुर्ग की जमीन पर गुंडों ने किया कब्जा, पीएम आवास निर्माण ठप
बिलासपुर। बुजुर्ग की जमीन पर गांव के गुंडा बदमाशों ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण बुजुर्ग के प्रधानमंत्री आवास का काम रुक गया है। विरोध करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित बुजुर्ग ने एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कोनी थाना क्षेत्र के घर बरपाली निवासी सोनू राम लोनिया ( 68) की भूमि आबादी ग्राम भदौरियाखार बरपाली ग्राम पंचायत सेमरताल में स्थित है जिस पर वे 30 वर्षों से मिट्टी मकान बनाकर रह रहे थे। इसके अलावा उनके पास अतिरिक्त अन्य कोई भूमि नहीं है। बुजुर्ग को शासन द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना आबंटित किया गया है। बुजुर्ग ने पीएम आवास बनाने के लिए कच्ची मकान को तोड़वाया। इसके बाद किन्तु ग्राम के दो दबंग गुण्डा दल्लु लोनिया व भरत बरगाह के द्वारा दबंगईपूर्वक आवास की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दी है। इससे बुजुर्ग के परिवार भयभीत हैं और पीएम आवास निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं।