June 3, 2022
इस फल का सेवन करने से दूर हो जाता है ये दर्द, स्किन के लिए भी बेमिसाल
आयुर्वेद के मुताबिक, हर फल का सेवन करने से खास फायदे मिलते हैं. इसी तरह अर्जुन फल खाने के भी स्वास्थ्य लाभ होते हैं. अर्जुन फल का सेवन हड्डियों के दर्द से राहत देने और स्किन के लिए लाभदायक होता है. लेकिन इसे खाने से सिर्फ इतने ही स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलते, आइए सभी फायदों पर एक नजर डाल लेते हैं.
अर्जुन फल से मिलने वाले फायदे
अर्जुन फल में विटामिन और मिनरल की भरपूर मात्रा होती है. इसके साथ विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी यह फल प्रदान करता है. आप अर्जुन फल के अलावा इस पेड़ के पत्ते, छाल और जड़ों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आइए अर्जुन फल के फायदों के बारे में जानते हैं.
- अर्जुन फल स्किन कंडीशन से बचाव करने में काफी मददगार होता है. इससे आप दाग-धब्बों, मुंहासों और झुर्रियों से निजात पा सकते हैं. आप अर्जुन फल का पाउडर और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर मुंह धो लें.
- अर्जुन फल में हड्डियों को मजबूत करने वाले तत्व पाए जाते हैं. इसलिए हड्डियों के दर्द और कमजोरी को दूर करने के लिए अर्जुन की छाल का पाउडर और दूध का सेवन कर सकते हैं.
- मुंह की दुर्गंध दूर करने के लिए आप अर्जुन फल का सेवन कर सकते हैं. इससे मसूड़ों में दर्द, दांतों की कैविटी, दांत का दर्द जैसे मुंह के रोगों से भी राहत पाई जा सकती है. आपको बस रोजाना अर्जुन फल का सेवन करना है.