November 21, 2024

यह आसन करने से मिलेगा तनाव से छुटकारा, जानें आसान विधि

कहते हैं कि जिसने योग को अपना लिया वो हमेशा निरोग रहता है. वैसे तो सभी योगासन हमारी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं, लेकिन किसी विशेष समस्या या बीमारी से निजात पाने के लिए प्रत्येक योगासन की अपनी एक खासियत और उसका महत्व होता है. इस खबर में हम आपके लिए समकोणासन के फायदे, विधि लेकर आए हैं.

क्या है समकोणासन
समकोणासन दो शब्दों से मिलकर बना है समकोण और आसन, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस आसन में शरीर 90 डिग्री का कोण बनाता है. इस आसन को इंग्लिश में स्ट्रेट एंगल पोज (Straight Angle Pose) कहते हैं. समकोणासन को करने से न केवल शरीर में लचीलापन आता है बल्कि कमर का दर्द भी दूर हो जाता है.

समकोणासन करने की विधि

  1. सबसे पहले योगा मैट पर सीधा खड़े हो जाएं.
  2. अब अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाएं.
  3. अब शरीर को कमर से मोड़ते हुए 90 डिग्री तक नीचे की ओर झुकाएं.
  4. ध्यान रहे कि आपके घुटने मुड़ने नहीं चाहिए और दोनों हाथ सामने, जबकि नजरें जमीन की ओर हों.
  5. इस दौरान आपको लंबी गहरी सांस लेते रहना है.
  6. करीबन 30-40 सेकंड तक इसी पोजीशन में रहना है.
  7. फिर हाथों को नीचा करके सामान्य अवस्था में वापस आ जाएं.

समकोणासन करने के लाभ 

  1. ये आसन पैरों के साथ-साथ पूरे शरीर की मांसपेशियों के तनाव को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय है.
  2. इस योग आसन को करने से शरीर में लचीलापन आने के साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी सुधार होता है.
  3. इस आसन को करने से कमर के निचले हिस्से में मजबूती मिलती है और गर्दन का दर्द भी दूर होता है.
  4. शारीरिक तनाव को दूर करने तथा शारीरिक संतुलन बनाने के लिए ये आसन काफी अच्छा माना गया है.

समकोणासन के दौरान बरतने वाली सावधानी 

  • आपको घुटनों में किसी प्रकार का दर्द है, तब इसका अभ्यास करने से बचें.
  • गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस आसन को करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
  • किसी व्‍यक्‍ति के पैर में कोई दिक्‍कत है तो उसे भी यह आसन नहीं करना चाहिए.
  • गर्भवती महिलाओं के लिए भी समकोणासन सहीं नहीं है.
  • एक बार में पांच से दस बार समकोणासन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आज शहर में
Next post सोने से पहले करें ये 5 काम, चमक जाएगा फेस
error: Content is protected !!