उपचुनाव : मतदान केंद्र में महापौर व विधायक के अंदर प्रवेश करने पर मचा हंगामा

बिलासपुर. नगर निगम उपचुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 29 के उपचुनाव में विधायक शैलेष पांडेय व महापौर रामशरण यादव बूथ के अंदर पहुंच गए। के इसे लेकर पूर्व महापौर किशोर राय व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी व समर्थकों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। इसके चलते दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और झूमाझटकी की नौबत आ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मतदान के दौरान सोमवार दोपहर शहर विधायक शैलेष पांडेय व महापौर रामशरण यादव समर्थकों के साथ बूथ के अंदर पहुंच गए। इस दौरान पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों ने उन्हें निर्देश देना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही पूर्व महापौर किशोर राय व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी व अन्य भाजपाई भी वहां पहुंच गए। उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया । लिहाजा, दोनों पक्षों में तीखीबहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और झूमाझटकी की स्थिति बन गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!