August 17, 2023
बाईपास लाइन तारबहार फाटक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगी
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर यार्ड के बाईपास लाइन में किमी. UGT/04-05) पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 366 (तारबहार फाटक) को, दिनांक 18 अगस्त 2023 (शुक्रवार) रात्रि 10 बजे से दिनांक 19 अगस्त 2023 (शनिवार) प्रातः 08 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है ।मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था चुचुहियापारा रोड अंडर ब्रिज से उपलब्ध है। रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।