छ.ग. में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना में खुलेआम हो रही चोरी : अश्विनी कुमार चौबे
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना में खुलेआम चोरी हो रही है। ऐसा भ्रष्टाचार मैंने कहीं नहीं देखा, मैं पूरे देश में घूम रहा हूं। कोरबा में जिला प्रशासन के लोग उपस्थित थे इस दौरान सैकड़ों महिलाए कह रही थी, रो रही थी प्रधानमंत्री जी को दुवाएं दे रही थी। एक कार्ड पर जब चार मेंंबर हैं, पांच मेंंबर हैं तो केवल पांच किलो अनाज दिया जा रहा है, ये कहां होता है। जबकि पर व्यक्ति पांच किलो अनाज मुक्त देने की योजना है। उक्त बातें राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले,भारत सरकार ने कही। वे आज सुबह इंदिरा विहार स्थित ग्रेस्ट में एसईसीएल के अधिकारियों की मीटिंग लेने आये थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से ट्वीट करके कहा है कि आप संज्ञान में लीजिए और जांच कराइये। देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भूखा न रहे लेकिन मैं देख रहा हूं कि छ.ग. के अंदर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना में बंदरबांट हो रहा है। जिसे जांच में लिया जाएगा।
कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि भाजपा की जमीन खिसक रही है इसलिये केन्द्रीय मंत्री यहां दौरा कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम जमीन नहीं, हमे जमीदारी नहीं, हमे जमीन की हकीकत चाहिए और हम जमीन की हकीकत को देखने आये हैं। और 2016 से ही सभी राज्यों में जाते रहें हैं इसी प्रक्रिया के चलते प्रधानमंत्री के कहने पर यहां आये हैं। जनसुनवाई में कोलवाशरी का लगातार हो रहे विरोध के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनजाति समूह का ध्यान रखते हुए योजना बनाकर जो भी हमारे ग्रामीण लोग हैं उन्हें कोलवाशरी के चलते विस्थापित न होना पड़े और पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले,भारत सरकार की आगमन की सूचना पाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्किट हाउस पहुंचे,उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान सांसद अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, हर्षिता पाण्डेय, रामदेव कुमावत सहित भाजपा के नेताओं ने उनसे मुलाकात की।
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले,भारत सरकार आज सुबह साढ़े 9 बजे शहर के एक निजी होटल से एसईसीएल के रेस्ट हाउस इंदिरा विहार पहुंचे। इस दौरान एसईसीएल के सीएमडी सहित अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी उपस्ति थे। जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे। कुछ सीबीआई के अधिकारी सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे। आने जाने वालों को मशीन से चेक किया जा रहा है। यहां राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का भी आगमन की सूचना आला अधिकारियों को थी।