CAB पर ‘अशांत’ पूर्वोतर में अब हालात हो रहे सामान्य, कर्फ्यू में राहत

नई दिल्ली/गुवाहाटी. नागरिकता कानून में हुए संशोधन (Citizenship Amendment Bill 2019) को लेकर पूर्वोतर (North-East) में जारी अशांति अब थमती नजर आ रही है. सरकार वहां हालातों को सामान्य करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. आज भी असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है, जबकि डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में राहत दी गई है. अब यहां लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. बाजारों में भी सामान्य चहल-पहल देखी जा रही है. हालत सामान्य है.
जानकारी के अनुसार, आज पूरे गुवाहाटी में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. वहीं निगरानी के लिए दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. इनमतें एक गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तो दूसरा गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है.
गुवाहाटी प्रशासन की ओर से लोगों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा के तहत 6 जगहों पर बस सेवा शुरू की गई हैं. इनमें बोरझार, झालुकबारी, खानपारा, पल्टन बाजार, कामाख्या मंदिर और गणेशबुरी हैं. वहीं, शहर में यातायात के लिए स्पेशल बस सर्विस 30 अन्य लोकेशन पर शुरू की गई है.
उधर, असम में कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. इनके तहत असम के 5 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है. इनमें काचर, शांतिपुर, करीमगंज, माझुली और लखिमपुर के एसपी को बदला गया है.