June 19, 2024
आज होगी कैबिनेट की बैठक, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी बैठक आज होने वाली है। केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी बैठक तीसरी कार्यकाल में होने वाली है। इस बैठक में किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। गेंहू, चना, मटर, जौ आदि रबी की फसलें होती है। अक्टूबर 2023 में ही फसलों के एमएसपी में इजाफा करने के फैसले पर मंजूरी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान अक्टूबर 2023 में एमएसपी में बढ़ोतरी मसूर के लिए 425 रुपए प्रति क्विंटल, रेपसीड और सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल थी। गेहूं के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की मंजूरी मिली थी।