December 2, 2022
केबल वायर चोरी करने वाले आरोपी 24 घंण्टे के अंदर पकड़ाए
बिलासपुर. माइनिंग इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड (बोरी फैक्ट्री ) ग्राम पंधी में पावर पैनल का केबल वायर चोरी करने वाले आरोपीयो को 24 घंण्टे के अंदर सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयो एवं चोरी का समान खरीदने वाले कबाडी से केबल वायर, नगदी रकम 29500रू जप्त किया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनॉक 29.11.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पावर पैनल एवं उसमें लगने वाला पावर केबल 40 मीटर किमती 60,000रू को लाकर फैक्ट्री में रखे थे जिसे दिनॉक 29.11.2022 के सुबह 10.00 बजे के आस पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के कारण फैक्ट्री में लगे सीसी टीव्ही फूटेज के आधार पर संदेही प्रमोद सूर्यवंशी, आशीष यादव, एवं एक अन्य नाबालिक के विरूध्द अपराध पंजीबद कराया गया जिसकी सूचना श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर ( भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस.जे.पी.यु. बिलासपुर महोदय को सूचना देकर मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम गठित कर मशरूका एवं संदेही आरोपीयो का पतासाजी किया जा रहा है, दौरान पुछताछ संदेही प्रमोद सूर्यवंशी, आशीष यादव,एवं एक अन्य नाबालिक के द्वारा चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किये हुए केबल को 30000रू में मोपका कबाड व्यवसायी के यहाॅ बेचना स्वीकार करने पर आरोपीयों से बिक्री कर बाटे हुए रकम 29500 रूपये एवं कबाड व्यवसायी विक्की साहू से चोरी गये मशरूका 40 मीटर कापर का पावर पैनल केबल वायर को बरामद कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।