June 27, 2022
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने केक का प्रशिक्षण दिया गया
बिलासपुर. वार्ड न-42चंद शेखर आज़ाद नगर में महिलाओं को स्वावलंबन बनाने हेतू केक प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहाँ शहर की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नी मौर्य द्वारा निःशुल्क कई प्रकार का केक बनाना सीखाया गया ।विधायक प्रतिनिधी बी .पी .सिंह ,सृष्टि सिंह एंव डी .विनीता राव के प्रयासों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये इस कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस एक दिवसीय कार्यशाला में ए ललिता महीमा सुशीला दुर्गा वर्षा रीता इन्द्राणी तूली ख़ुशी लता सहीत लगभग पचास महिलायें उपस्थित रही।