युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने शैक्षणिक संस्थाओं में चलाया जा रहा अभियान

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

बिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान एवं नये मतदाताओं प्रेरित कर नाम जुड़वाने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सिद्धार्थ महाविद्यालय में शिविर लगाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के नाम को मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरवाया गया। वहीं बी. आर. साव विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, नेवसा, बेलतरा एवं सीता देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा में पटवारी, बीएलओ एवं संस्था प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु आसपास के युवाओं को प्रेरित करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय में भी 106 विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ मतदाता सूची में नाम शामिल कराने फॉर्म भरा गया। भारत माता हिंदी मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों एवं एनसीसी के केडेट्स द्वारा रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!