क्या Covid Vaccine लगने के बाद कर सकते हैं शराब का सेवन? जानिए क्या कहती है सरकारी एडवाइजरी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से देश के करोड़ों लोग परेशान हैं। हर दिन ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसी वजह से सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रकिया तेज कर दी है लेकिन शराब पीने के शौकीन लोग डोज लेने से दूरियां बना रहे हैं। जानिए क्या बाकई वैक्सीन के बाद शराब का सेवन रोक देना चाहिए?
शराब के शौकीन लोग अगर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं या डोज लेने का सोच रहे हैं तो उनके जहन में ये सवाल भी आ रहा है कि क्या वैक्सीन के बाद वे एल्कोहल का सेवन कर सकते हैं या नहीं? यह एक ऐसा प्रश्न है, जिसने कई लोगों को वैक्सीन डोज से दूर रखा हुआ है। क्योंकि कुछ लोगों को डेली शराब पीने की आदत होती है और ऐसे में अगर वे डोज लेकर भले ही कोविड से बच जाएं लेकिन बिना एल्कोहल के बिना वे बैचेन होने लगते हैं। हो सकता है कि ऐसे लोगों को वैक्सीन का डोज लेने के कुछ दिन बाद शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी जाए।
सरकारी गाइडलाइन में नहीं शराब छोड़ने या पीने की सलाह
इस बात की पुष्टि तब की गई है जब भारत में 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बेहतर होगा कि डोज के बाद शराब का सेवन न किया जाए।
WHO और CDC ने भी जारी नहीं की शराब पर कोई एडवायजरी
शराब का सेवन शरीर में बन रही एंटीबॉडी (Antibodies) के प्रोडक्शन पर डायरेक्ट इफेक्ट नहीं डालता। बता दें कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद शरीर में मौजूद एंटीबॉडीज भविष्य में होने वाले संक्रमण के हमलों से सुरक्षित रखते हैं। ऐसे में अगर शराब का सेवन करने से बच सकते हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन यदि ज्यादा बैचेनी है तो इसे बहुत लिमिट में लें।
जानकारी के लिए बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को सही तरीके जनरेट होने में कम से कम 3 सप्ताह का समय लगता है। लिहाजा टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए आपको शराब की मात्रा का बहुत कम करनी होगी, ताकि आपके इम्यून सिस्टम पर कोई प्रभाव न पड़े।
इम्यून सिस्टम को बिगाड़ सकता है शराब का हैवी शॉट