बच्चों को कैंसर के लक्षण और उसके बचाव की दी गई जानकारी
बिलासपुर. चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत आज 11: 00 से दो बजे तक बच्चों को कैंसर के होने वाले लक्षण एवं उसे बचाव का कार्यक्रम रखा गया आज सेंट जेवियर व्यापार विहार केपीएस नर्मदा नगर सांदीपनि स्कूल शांति नगर सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर में चाइल्डहुड कैंसर प्रीवेंशन से संबंधित पंपलेट परिपत्र बच्चों को वितरित किए गए लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं शक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को कैंसर से बचने हेतु सभी सदस्यों एवं शिक्षकों एवं प्राचार्यों द्वारा सभी में अपने वक्तव्य दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष क्लब अध्यक्ष डॉक्टर पीके शर्मा ,डॉ केके श्रीवास्तव, लायन उत्तम अग्रवाल लायन सुबोध नेमा, लायन,एम के नेमा ,लायन उत्तम उपाध्याय लायन बीडी महंत एवं शक्ति फाउंडेशन की संचालिका रश्मि पांडेय एवं अहिल्या दुबे एवं सभी स्कूलों के शिक्षकों व्याख्याताओं एवं प्राचार्य का सक्रिय योगदान रहा।