जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा किया गया CAPP TRAINING का ऑनलाइन आयोजन
रायपुर. जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा आज *CAPP TRAINING* का आयोजन किया गया. जोकि ऑनलाइन था वामन जिले की पीआरओ सविता गुप्ता ने बताया इस ट्रेनिंग के ट्रेनर थे. मिस्टर अमितेश पाठक सर एवं विकास गोयल जिनके द्वारा चेयरमैन और पार्लियामेंट्री प्रोसीजर ट्रेनिंग के अंतर्गत चेयरमैन के काम कर्तव्य और साथ ही साथ पार्लियामेंट्री प्रोसीजर भी किस तरह किया जाता है बताया गया. इस ट्रेनिंग में शानदार आउटस्टैंडिंग 45 मेंबर की उपस्थिति रही. इस ट्रेनिंग के जरिए सभी मेंबर्स ने प्रोटोकॉल और अपने प्रश्न ट्रेनर के द्वारा क्लियर किया. यह ट्रेनिंग 4:00 से 6:00 बजे तक ऑनलाइन चली ट्रेनिंग इतनी शानदार थी. जिसमें समय का पता ही नहीं चला, बहुत कुछ सीखने को मिला. हर एक मेंबर ने इस ट्रेनिंग को बहुत एंजॉय किया. इस ट्रेनिंग मैं मुख्य रूप से चेयरमैन पीपीपी राजेश अग्रवाल, चैप्टर डायरेक्टर मीता जैन, चैप्टर इंचार्ज डॉ अनन्या मिश्रा और आईपीपी महक होतवाणी तथा प्रेसिडेंट संगीता अनल सेक्रेटरी, सीनू नायक और इस पूरे प्रोग्राम की प्रोग्राम डायरेक्टर उषा तिवारी अपनी टीम के 45 मेंबर्स के साथ उपस्थित थे.