Territorial Army में बने कैप्टन केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur, जानिए डिटेल


नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पहले ऐसे सांसद हैं जिन्हें प्रादेशिक सेना में कैप्टन नियुक्त किया गया है. एक बयान के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर से चार बार से सांसद ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने लेफ्टिनेंट के तौर पर प्रादेशिक सेना में शामिल किया था. ठाकुर को पदोन्नति देकर 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन नियुक्त किया गया है.

‘दोहराया संकल्प’
बुधवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट में शामिल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैं प्रमोशन पाकर कैप्टन बनने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहने के अपने संकल्प को दोहराता हूं’. अनुराग ठाकुर एसएसबी (SSB) की परीक्षा को पास करने के बाद चंडीगढ़ में हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने भोपाल में आयोजित दिवसीय प्री-क्वालीफिकेशन प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लिया था.

खेल की दुनिया से रहा है नाता

गौरतलब है कि क्रिकेट से राजनीति में आए सांसद अनुराग ठाकुर खेल जगत से भी जुड़े रहे हैं. क्रिकेट ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई. अनुराग ठाकुर का बचपन से क्रिकेट से खासा लगाव रहा है. दयानंद माडल स्कूल जालंधर में पढ़ाई के दौरान अनुराग पंजाब क्रिकेट टीम अंडर-15 और बाद में अंडर-19 के खिलाड़ी रहे हैं. धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने के साथ खेल जगत के लिए काफी काम करते हुए उन्होंने युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र एवं क्रिकेट में नए रास्ते तैयार किए. उनके भाई का मानना रहा है कि अगर वो राजनीति में नहीं आते तो आज भारतीय क्रिकेट टीम के उम्दा खिलाड़ी होते.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!