कार में स्टंट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

 

बिलासपुर.  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.05.2025 को बदमाश रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय कार में स्टंट करते हुये रिल बनाकर इंस्टाग्राम में पोस्ट करने की सूचना मिलने पर मौके पर स्टाफ भेजकर समझाईश दिया गया किन्तु अनावेदक लूटू पाण्डेय हुज्जतबाजी करते हुये क्या मैं इंस्टाग्राम में रिल नहीं बना सकता कहकर उग्र होते हुये वाद-विवाद पर उतारू हो गया, इसी प्रकार पेट्रोलिंग दौरान अनावेदक बालमुकुन्द यादव एवं विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व अपने घर के पास गाली गुप्तार कर क्षेत्र में शांति भंग कर रहे थे जिन्हे समझाने पर नहीं मानते हुये वाद-विवाद पर उतारू हो गये जिससे घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकरजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व मंे अनावेदकों को पकड़कर थाना लाकर प्रतिबंधक धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया, जहां सभी अनावेदक को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!