केयर एंड क्योर अस्पताल प्रबंधन पर लगा 2000 का जुर्माना, दोबारा गलती करने पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बिलासपुर. बिलासपुर के तिलक नगर में पुराना अरपा पुल के पास स्थित केयर एंड क्योर हॉस्पिटल वालों के द्वारा कोविड-19 के जांच और उपचार में लगे मटेरियल को बाहर मेन रोड पर खुले में फेंका जा रहा था। नगर निगम की टीम ने मना किया तो हॉस्पिटल का स्टाफ और कुछ चिकित्सक निगम की टीम के साथ बदसलूकी और बदतमीजी पर उतर आए। बाद में “केयर एण्ड क्योर” अस्पताल के प्रबंधन पर नगर निगम द्वारा₹2000 का जुर्माना करने के साथ ही इस बात की चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसी गलती की जाएगी तो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!