November 24, 2024

भारतीय बौध्द महासभा का 7 जुलाई को करियर/गाइडेंस सेमिनार, सम्मान समारोह कार्यक्रम

रायपुर. प्रोफेसर डाॅ, के,पी, यादव (वाइस चांसलर) करेंगे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन। होगा समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान।

भारतीय बौद्ध महासभा जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने जानकारी दी की दिनांक 7/7/2024 रविवार को प्रेस क्लब हॉल रायपुर मोतीबाग में दोपहर 3 बजे डाॅ,प्रोफेसर के.पी.यादव जी ( वाइस चांसलर मैट्स यूनिवर्सिटी, वर्ल्ड पीस एंबेसडर, एवं विश्व गुरु) के द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेट कर सही कैरियर का चुनाव हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा। साथ ही 12 वीं के बाद विषयों का चुनाव, हायर एजुकेशन, सभी एंट्रेंस एग्जामिनेशन के बारे विस्तार से बताया जायेगा। स्कालरशिप, एवं एजुकेशनल लोन पर विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जायेगी ।
ये सेमिनार में सभी हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, और कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकते है, प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

इसके पश्चात बारहवीं एवं दसवीं के इस वर्ष के मेरिट विद्यार्थियों का सम्मान समाज के प्रमुखों द्वारा किया जायेगा। सेमिनार में प्रतिभागिता हेतु रजिस्ट्रेशन इन वाट्सएप नंबरों पर किया जा सकता है।
9425516521, 7999048719, 9329280824, 7999048719 यह आयोजन भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई द्वारा पहली बार किया जा रहा है, सभी विद्यार्थियों के पैंरेट भी सादर आमंत्रित हैं। यह जानकारी भारतीय बौद्ध महासभा जिला महासचिव विजय गजघाटे ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वर्षों पुरानी सड़कों को बंद कर जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे है रेलवे अफसर
Next post शिक्षा और स्वास्थ्य सामाजिक व्यवस्था की बुनियादी जरुरत – अमर अग्रवाल
error: Content is protected !!