सावधान! Apple के MacBook में Virus Attack, कंपनी को पता ही नहीं चल रहा इसका कारण
नई दिल्ली. क्या आपके पास भी Apple का लैपटॉप है? अगर है तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. दुनिया में सबसे सिक्योर गैजेट्स समझे जाने वाले MacBook में भी वायरस का हमला हो गया है. दुनिया के लगभग 30 हजार से ज्यादा Apple Mac में एक नया वायरस का हमला हुआ है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि खुद कंपनी को भी समझ नहीं आ रहा ये हमला क्यों हुआ.
Silver Sparrow का हमला
टेक साइट Businessinsider के मुताबिक हाल ही में लॉन्च हुए Apple MacBook पर ‘Silver Sparrow’ नाम के एक वायरस का हमला हुआ है. इसकी वजह से पिछले साल नवबंर में लॉन्च हुए MacBook के 30 हजार से ज्यादा लैपटॉप संक्रमित हो गए हैं. इस नए वायरस की पहचान करने वाली संस्था Ars Technica का कहना है कि अभी तक इस वायरस ने Apple Mac को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि ये नया वायरस कभी भी सिस्टम ध्वस्त कर सकता है.
153 देशों में पाया गया है वायरस
रिपोर्ट के अनुसार ये नया वायरस दुनिया के 153 देशों में मौजूद Apple MacBook में पाया गया है. लेकिन इस वायरस से ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ‘Silver Sparrow’ नाम का ये वायरस एप्पल के नए M1 चिप में मौजूद है. जानकारों का कहना है कि MacBook के सभी नए चिप कंपनी के सर्वर से कनेक्टेड रहते हैं. ऐसे में इस मैलवेयर के सभी MacBook तक पहुंच है. ये वायरस दुनिया भर में मौजूद MacBook लैपटॉप को इंफेक्टेड कर सकता है.
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि Apple के लैपटॉप में ऐसे वायरस का हमला सामान्य नहीं है. हालांकि ऐसे वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप एक अच्छा Malwarebytes खरीदा जाए जो लैपटॉप को स्कैन करके ऐसे वायरस को खत्म कर सके.