January 23, 2023
लापरवाह अमला और बेखबर बिलासपुर नगर निगम
बिलासपुर. वॉर्ड क्रमांक 09 अभिलाषा परिसर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तिफरा एक बड़ी आवासीय कॉलोनी है , जहाँ अंतरण पश्चात निगम के द्वारा पानी आपूर्ति की जाती है । विगत चार दिनों से इस आवासीय परिसर में पानी सप्लाई बाधित है और घरों में पीने तक को पानी उपलब्ध नहीं है । कॉलोनी के वाटर हेड टैंक का पंप 18 तारीख से बंद पड़ा है किन्तु निगम अमला आज 3 दिनों के बाद भी न तो पंप की तत्काल मरम्मत करवा पाया है और न तत्परता से पानी आपूर्ति कर पाया है । लापरवाह और कर्तव्य विमुख निगम के अफसर आवश्यक सेवाओं को पुनर्स्थापित कर पाने और समस्या को दूर कर पाने असफल है । जल आपूर्ति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती है और वजह पूछने पर टैंकर से पानी सप्लाई करवा रहे है कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है किन्तु करीब 200 घरों में वापस पानी नहीं दे पा रहे है । घरों में पीने तक को पानी नहीं है ।
ऐसा ही एक और लापरवाही का मामला इसी कॉलोनी का है जहाँ कॉलोनी निवासी हाई कोर्ट अधिवक्ता के घर के सप्लाई पाइप पिछले 8 दिनों से फूटी हुई है किन्तु आज दिनांक तक उसे बनाया नहीं गया है । पाइप फुटने की वजह से विगत 8 दिनों से उनके घर पानी नहीं आ रहा है जिसकी सूचना तत्काल जोन ऑफिस तिफरा के यंत्री देवनारायण मरकाम को और टोल फ्री में शिकायत के रूप में दे दी गयी थी किन्तु 8 दिनों के बाद भी फूटी पाइप की न तो मरम्मत की गयी और न ही उसे बदला गया । इस मध्य व्यथित अधिवक्ता सम्बन्धित यंत्री और जोन कमिश्नर को शिकायत हल न होने की सूचना बताई तब उनके घर के सामने गड्डा खोद कर निगम अमला फरार हो गया और समस्या जस की तस बनी हुयी है । निगम की इस लापरवाही के खिलाफ व्यथित अधिवक्ता अब हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने की तैयारी में है , और जिस तरह पानी आपूर्ति को असीमित समय के लिए बधित करके रखा गया है उसके विरुद्ध जनहित याचिका दायर करने की तैयारी अलग की जा रही है । ये वर्तमान समय में आश्चर्यजनक किन्तु सत्य घटना है और निगम के असंवेदनशील अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही का सर्वोत्तम उदाहरण है जहाँ एक तरफ 200 से अधिक परिवार पिछले चार दिनों पानी सप्लाई से वंचित है वही एक परिवार विगत आठ दिनों से फूटी पाइप बदलने का इंतज़ार करते पानी से वंचित कर दिया है । शायद निगम के अफसर जब अपनी कुम्भकरणी नींद से जागे तो कोई उम्मीद भी जगे ।