March 13, 2023
सीवरेज टैंक में गिरकर बच्चे की मौत का मामला:विधायक शैलेश, धर्मजीत, मोहले ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
बिलासपुर . शहर के तोरवा क्षेत्र मे सीवरेज टैंक में एक बच्चे के गिरने से मौत हो गयी थी यह घटना 2 दिन पहले की है सोमवार को यह मामला विधानसभा में गूंजा। मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग जोरशोर से की गई। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे तथा पूर्व मंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने इस मामले को विधानसभा में जोर शोर से उठाया।विधानसभा में सीवरेज परियोजना में हुई गुणवत्ताहीन कार्य और गड़बड़ी की जाँच की माँग और अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्यवाही की माँग की गई है सदन में की गई है। सदन में विधायकों द्वारा उठाये गए इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शासन को इस मामले की जांच का आदेश दिया। वही संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने जाँच की घोषणा की है।