video बलरामपुर में बजरंग दल के सह संयोजक की हत्या का मामला : विश्व हिन्दु परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। बीते दिनों बलरामपुर में बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार व एक युवती हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया था। युवती की बड़ी बहन को हत्या से पूर्व फोन पर मवेशी तस्कर ने धमकी भी दी थी। इन दोनों हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। इस मामले में विश्वहिन्दु परिषद के अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता व संजीव अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। बलरामपुर जिले में गो तस्करी करने वालों का बड़ा गिरोह है मृतक लगातार द्वारा इन तस्करों विरोध किया जा रहा था। जिसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया गया। अज्ञात आरोपियों ने बरंगदल के सह संयोजक सुजीत व एक अन्य युवती को बंधक बनाकर मारपीट की गई। अधमरा हालत में जान से मारने के लिए करंट का उपयोग किया गया। बाद में दोनों खत्म करने के बाद हत्या का राज छिपाने के लिए आरोपियों ने लाश को जंगल में फेंक दिया था। इस मामले में बलरामपुर सहित आस पास के इलाकों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर बंद कर व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग थी। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। आगामी में समय में अगर आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतारने वालों का पुलिस सुराग नहीं लगा रहा है जबकि मृतिका की बड़ी बहन को गो तस्कर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!