August 31, 2023
महिला से मारपीट व गुण्डागर्दी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर. दयालबंद नारियल कोठी निवासी महिला कुसुम गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार रात करीब 12 बजे कांग्रेस नेता करम गोरख शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। महिला ने उसे अपने घर के सामने गाली देने से मना किया। इस पर वह महिला के पास आ गया और धौंस दिखाते हुए हंगामा मचाने लगा। महिला से दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला से जमकर मारपीट की । पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लगातार कांग्रेस नेताओं पर गुण्डागर्दी के आरोप लगते आ रहे हैं। जमीन में घपलाबाजी सहित कई गंभीर मुद्दों की शिकायतों को कांग्रेस आला कमान द्वारा दर किनार किया जा रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में विपरित परिणाम का भी सामना करना पड़ सकता है।