December 4, 2024

मुंगेली जिले के पशु तस्कर बिलासपुर पुलिस के गिरफ्त में,4 आरोपियों एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार

बिलासपुर. ग्राम साकेत परसिया(मुंगेली) से ग्राम महुआ भाटा(मुंगेली) की ओर अवैध रुप से क्रूरतापूर्वक मवेशियों का परिवहन कर बुचडखाने में बिक्री करने वालों को पकडने में सकरी पुलिस को मिली बडी सफलता। सकरी थाना के ग्राम कोड़ापुरी से आरोपीगण मवेशी के साथ पकड़ाएlक्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे  24 पालतू मवेशियों को बरामद किया गया।बरामद किये गये मवेशियों की कीमत करीबन 14 लाख रूपये है। मामले में 4 आरोपियों एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गयाlग्राम लाखासार गौशाला में सुरक्षार्थ सुपुर्द कर रखवाए गए मवेशी l पंजीबद्ध अपराध थाना सकरी जिला बिलासुपर अप. क्र.- 108/2022 धारा – 6 10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960

गिरफ्तार आरोपी

 01. साधेलाल टंडन पिता गेन्दूराम टंडन उम्र 37 साल
02. प्रमोद लहरें पिता मोहन लहरें उम्र 26 साल
03 रामेश्वर टंडन पिता लीलाराम टंडन उम्र 29 साल
04 कलेश टंडन पिता लीलाराम टंडन उम्र 19 साल एवं 01 अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम केसरवाडीह, मौहाभाठा थाना जरहागांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
जप्त मशरूका :- कुल 24 नग भैंस, कीमती करीबन 14 लाख रुपये।

सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोडापुरी में मनियारी नदी के किनारे कृषि पशु भैंस एवं भैंसों को बूचड़खाने ले जाकर बिक्री करने अवैध परिवहन कर पैदल हांकते ले जाया जा रहा हैl कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर  पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर सूचना तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु मौका पहुंचे जहां पर आरोपियों द्वारा उक्त पशुओं को बाजार में बिक्री करने हांककर ले जाना पाया गया जिस संबंध में रसीद हेतु पूछताछ पर कोई रसीद नहीं होना बताए, गोल मटोल जवाब दिए , इनके द्वारा हांककर ले जा रहे उक्त कृषक पशुओं को बिना भोजन, पानी, चिकित्सा व्यवस्था के ले जाने तथा कृशिधन पशुओं को किसी बूचड़खाने ले जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।सराहनीय भूमिका उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, स.उ.नि. जेपी निषाद प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री, संगीता नेताम, आरक्षक जय साहू, मिथिलेश सोनी, अभिजीत डाहिरे, संजय बंजारे  का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष बने सूरज हरयानी
Next post भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा का नया पंगा “कखगघ नंगा”
error: Content is protected !!