November 22, 2022
वार्ड क्रमांक 40 में 10 लाख से बनेगी सीसी रोड व नाली
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 40 महाराणा प्रताप नगर में 10 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड और नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रमांक 40 के एक मोहल्ले में कच्चा मार्ग है और वहां पर नाली नहीं है, जिसके चलते मोहल्लेवासियों को बारहों महीने परेशानी का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने इस समस्या से पार्षद उमेश चंद्र कुमार को अवगत कराया। पार्षद की मांग पर मेयर श्री यादव ने नगर निगम के कमिश्नर को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए थ्ो। शासन ने दोनों निर्माण कार्यों के लिए राशि मंजूर कर दी है। भूमिपूजन अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद रवि साहू, ऋषि केशरी, करम गोरख, जोन कमिश्नर रमेश पांडेय, अभियंता चंद्रश्ोखर साहू, उप अभियंता गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।