CCTV सर्विलांस में ये देश है पहले नंबर पर, हर चौथे व्यक्ति पर लगा है एक कैमरा
नई दिल्ली. आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे अधिक 20 मॉनिटर किए जाने वाले शहरों में से 18 चीन (China) में ही हैं. यहां औसतन हर 4.1 व्यक्ति पर एक कैमरा लगा है. चीन की भारी जनसंख्या को देखते हुए यहां के अलग-अलग शहरों में सीसीटीवी (CCTV) का जाल फैला हुआ है. चीन के शहरों के अलावा बेहतर सीसीटीवी (CCTV) सर्विलांस लंदन और हैदराबाद का है. लंदन इस श्रेणी में तीसरे पायदान पर है तो हैदराबाद 16 वें पायदान पर है.
बता दें कि चीन की सत्तारूढ़ पार्टी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन ने साल 2018 में औसतन 4.1 व्यक्ति पर एक कैमरा लगाया था. इसकी रिपोर्ट ब्रिटेन की एक कंपनी IHS मार्केट को दी थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 तक चीन में 567 मिलियन कैमरे लग जाएंगे वहीं US में 85 मिलियन कैमरे लगाए जाएंगे.
चीन का ताइवान शहर पहले नंबर पर है जहां 4,65,255 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पॉपुलेशन के हिसाब से यहां प्रत्येक 1,000 पर 119.57 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. चीन के बिछाए सीसीटीवी का जाल अब सुरक्षा के कानून के लिए खतरा भी बन रहा है जिसे लेकर एक्टिविस्ट चिंता जता रहे हैं.