March 20, 2022
हंगर फ्री के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन कराकर होली का पर्व मनाया
बिलासपुर. होली के हुडदंग में जब आप हम सब रंगो में सराबोर रहते है तब होटल ढाबे ठेले खोमचे आदि बंद होने की वजह से समाज का निराश्रित वर्ग व निरीह मूक पशु वर्ग जो इनके बचे खुचे खाने पर आश्रित रहता है अपना *मर्म* व्यक्त नही कर पाता और वो भूखे पेट ही रह जाता है l उनके लिए आप सब के सहयोग से हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा भोजन की विशेष व्यवस्था प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी की गई l इस नेक कार्य में धन गुरु नानक दरबार के मुख्य सेवादार मूलचंद नारवानी बबलू भैया , मनोज सरवानी , रम्मू भाऊ , विकास घई , संगम सोनी , शुभांशु , प्रांजल , प्रियांशु , जाह्नवी व यश खरे तथा ऑक्सिजन मेन राजेश खरे और संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा।