January 4, 2025

दुनियाभर में उत्सव, शिमला में बर्फबारी के बीच मना न्यू ईयर, गोल्डन टेंपल में अरदास के लिए पहुंचे श्रद्धालु

चंडीगढ़: दुनियाभर में 2025 का स्वागत शानदार आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अद्भुत परंपराओं के साथ किया गया। दिल्ली के इंडिया गेट, हौज खास और कनॉट प्लेस जैसे लोकप्रिय स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने पहुंचे।

अमृतसर में गोल्डन टेम्पल पर हजारों श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत अरदास के साथ की। शिमला, धर्मशाला और मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने नए साल का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री की पहल पर नए वर्ष में मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
Next post संघ प्रमुख मोहन भागवत की छत्तीसगढ़ में मौजूदगी के दौरान दो-दो बजरंगियों की हत्या पर भी मौन, विवशता है या डर?
error: Content is protected !!