भाजपा को मिले चुनावी चंदा के कारण सीमेंट के दाम बढ़ा, जनता परेशान
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को दिये चुनावी चंदा के कारण ही सीमेंट निर्माता कंपनियों ने सीमेंट के दामों में वृद्धि करके चंदा की राशि की वसूली आम जनता से कर रही है। भाजपा और सीमेंट निर्माता कंपनियों के साठगांठ के कारण ही घर बनाने वाले गरीब जनता सीमेंट के महंगाई से परेशान हैं। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में सीमेंट के दामों में 50 रु प्रतिबोरी की वृद्धि किया गया था और आज एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव और प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव के पहले सीमेंट कंपनियों ने 50 रु प्रति बोरी की वृद्धि कर दिया है जिसे भाजपा सरकार का मौन समर्थन है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नारा लगती है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन उनके विकास एजेंडा में सिर्फ उद्योगपति है भाजपा सरकार का मूलकाम चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना है। अभी हाल ही में सरकार ने उद्योगपतियों को डीजल की खरीदी में प्रति लीटर साढे छह रुपए की छूट दिया है और सीमेंट के दाम बढ़ाने को मौन सहमति दिया है। जनता एक और महंगाई से पहले ही परेशान है दूसरी ओर भाजपा की सरकार ने जनता को मिलने वाले सारे रियातों को खत्म कर दिया है। जमीन की रजिस्ट्री में मिलने वाला 30 प्रतिशत छूट खत्म कर दिया गया है बिजली के बिल में वृद्धि हो गई है डीजल में वैट में छूट सिर्फ उद्योगपतियों को मिल रहा है। रेत तस्करों ने सिंडिकेट बनाकर रेत के दाम को चार गुना बढ़ा दिया है। ईट और स्टील के दाम आसमान छू रहे है और यह सब भाजपा के उद्योगपति प्रेम के चलते हो रहा है।