November 22, 2024

केंद्र ने बढ़ाई स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि,अब जून 2024 तक पूरे करने होंगे प्रोजेक्ट 

केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा सभी 100 स्मार्ट सिटी को दिया एक्सटेंशन 
बिलासपुर. केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की समय अवधि को बढ़ाते हुए देश भर के 100 स्मार्ट सिटी को जून 2024 तक का एक्सटेंशन प्रदान किया है। अब चयनित इन स्मार्ट शहरों को अपने सभी प्रोजेक्ट 30 जून 2024 तक पूर्ण करने होंगे। इससे पूर्व स्मार्ट सिटी मिशन की मियाद 30 जून 2023 तक तक थी,जिसे केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय ने बढ़ाते हुए 30 जून 2024 तक कर दिया है। इस संबध में केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिव और स्मार्ट सिटी को पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा गया है  की स्वीकृत और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को 30 जून 2024 के पहले पूर्ण करना है।
बिलासपुर में 400 करोड़ से अधिक के कार्य प्रगति पर
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 4 सौ 92 करोड़ 36 लाख के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिनमें से अधिकतर कार्य पचास प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुकें हैं। एमडी कुणाल दुदावत के निर्देश पर सभी प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य किया जा रहा है,इन सभी प्रोजेक्ट की लगातार माॅनिटरिंग एमडी दुदावत द्वारा किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहें कार्यों में प्रमुख रूप से अरपा प्रोजेक्ट,अरपा नदी में ही नाला और एसटीपी, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,मल्टीपरपज स्कूल में स्टेडियम, गर्ल्स डिग्री काॅलेज में पिंक स्टेडियम,सिटी कोतवाली,पुराना बस स्टैंड और शनिचरी में मल्टीलेवल कार पार्किंग, विभिन्न स्थानों में सोलर एनर्जी,शहर के अलग-अलग मार्गों में दिव्यांग फ्रेडली फूटपाथ और स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम,कोनी में कन्वेंशन सेंटर, सिटी हेल्थ और मेडिकेयर कांप्लेक्स,तालाबों का उन्नयन प्रमुख है। आईटीएमएस प्रोजेक्ट और इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर और कलेक्टोरेट मल्टीलेवल कार पार्किंग लगभग तैयार है और इससे पूर्व प्लेनेटेरियम,स्मार्ट सड़क,डिजिटल लाइब्रेरी और उद्यानों पुनर्विकास पूरा किया जा चुका है।
सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे होंगे-एमडी 
समय अवधि बढ़ने पर एमडी श्री कुणाल दुदावत ने कहा की सभी प्रोजेक्ट पर काम समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिए जाएंगे। एक्सटेंशन से हमें अतिरिक्त समय मिल गया है बेहतर तरीके से कार्य करने और  माॅनिटरिंग करने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायक बांधी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात , कहा- यह कार्यक्रम हम सभी को प्रेरणा देता है
Next post नई स्मार्ट सड़क के बनते ही कलेक्टोरेट रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा: रामशरण
error: Content is protected !!