February 2, 2023
केंद्रीय बजट आम जनता के साथ छलावा : रविन्द्र सिंह
बिलासपुर. छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने केंद्रीय बजट को आम जनता के साथ छलावा बताया। केंद्र सरकार ने चुनाव पुर्व युवाओ को प्रति वर्ष रोजगार देने के वादा को जहाॅ भुला दिया । वही किसानो कि आय को दुगना करने हेतु भी कोई प्रयास नही किया गया। इस प्रकार यह आम बजट सिर्फ चुनावी बजट बनकर रह गया है । इस बजट में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने हेतु कोई प्रयास सरकार द्वारा नहीं किया गया है । और ना ही बजट में स्वास्थ्यगत क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कदम केंद्र सरकार के द्वारा उठाया गया है । ना हीं पेट्रोल-डीजल व खाद्य सामग्री के दामों मे कमी लाने हेतु कोई भी आवश्यक कदम उठाया गया है ।कुल मिलाकर कहा जाए तो केंद्र सरकार किसान युवा एंव महिला व ग्रामीण जनों के साथ इस बजट में अन्याय किया है ।
आम जन गरीबों और किसानों के लिए निराशा जनक बजट : कांग्रेस – प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि बजट अमीरों को अमीर और गरीबो को गरीब बनाने वाला है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था 2022 में किसानों की आय दुगुनी हो जाएगी ,जो हुआ नही पर आज बजट में किसानों को लेकर कोई विशेष घोषणा नही की गई, किसानों को उन्नत बीज, सस्ता खाद, सस्ती बिजली, मोटर पंप सस्ते में कैसे उपलब्ध हो इस पर कोई चर्चा नही ,किसानों के खेती लागत मूल्य कम कैसे किया जाए,किसानो के उत्पादन का उचित समर्थन मूल्य का भी कोई प्रावधान नही किया गया है ,इससे केंद्र सरकार के किसान विरोधी चेहरा दिखता है , बजट में छत्तीसगढ़ के किसानो को विशेष पैकेज की जरूरत की अपेक्षा थी क्योकि छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था कृषि आधारित है।पर निराशा और किसान विरोधी बजट है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बजट ठीक उसी प्रकार है जैसा कि छत्तीसगढ़ में एक वन्दे भारत ट्रैन चलाकर ढाई वर्षो से पैसेंजर ,एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बन्द पड़ा है ,छोटे छोटे स्टेशनों के स्टापेज खत्म कर दिया गया ,टिकट की रेट बढ़ी हुई ,जनता परेशान है और नरेंद्र मोदी वन्दे भारत के सम्मान में कसीदे पढ़ रहे है ,मतलब साफ है बजट जनता को बताने के लिए है और लाभ अपने उद्योगपति मित्रो को देना है ।
विजय पांडेय ने जब पैसेंजर ,एक्सप्रेस ट्रेने बन्द है फिर इतना भारी भरकम बजट क्यो रखा गया है ,ऐसा लगता है रेल के निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए रेल बजट में 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान रखा गया है ।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बजट चुनावी और गरीबो के साथ मजाक करने वाला है ,महंगाई पर कैसे नियंत्रण करे इस पर कोई फार्मूला नही है ,जनता पेट्रोल,डीजल ,गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान है, युवाओ के लिए ,किसानों के लिए बजट में कुछ नही कुल मिला कर जनता एक बार फिर आंकड़ो में उलझ गईं है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।