सेंट्रल यूर्निवसिटी के छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र ने हॉस्टल के बाहर खुद के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे छात्र गंभीर रुप से झुलस गया है। वहां आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। छात्र को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया। वहां से उसे अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है। आग लगने का स्पष्ट कारण निकलकर सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोनी पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी आयुष यादव पिता प्रमोद यादव (21) गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के सेकेंड ईयर का छात्र है। निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। गुरुवार सुबह आयुष अपने कमरे से बाहर निकला। कुछ समय बाद बॉटल में पेट्रोल लेकर वापस हॉस्टल पहुंचा। हॉस्टल के बाहर पेट्रोल को अपने उपर डालकर आग लगा दी। अचानक आग की लपटों को देखकर आसपास खड़े लोगों ने आनन फानन में आग को बुझाई। तब तक छात्र गंभीर रुप से झलस गया था। सूचना मिलते ही छात्र के दोस्त मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोनी पुलिस की टीम घायल छात्र को सिम्स में भर्ती कराया है।

Tags:, ,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!