June 13, 2023
छ.ग. राज्य के शिल्पी कल्याण बोर्ड के कार्यालय उद्घाटन
बिलासपुर. रायपुर देवगुड़ी में छ.ग. राज्य के शिल्पी कल्याण बोर्ड प्रादेशिक कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे। इस शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता चित्रकांत श्रीवास बनाये गये हैं। चित्रकांत श्रीवास को बधाई देने हेतु आज बिलासपुर शहर के अनेक कांग्रेस नेता शामिल हुए। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, सदस्य अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण महेश दुबे, शहर कांग्रेस महामंत्री समीर अहमद, जयरामनगर मंत्री उपाध्यक्ष संतोष दुबे, मस्तूरी के युवा नेता एलन घृतलहरे, युवा नेता विष्णु बंजारे, नरेन्द्र दिनकर, विकास लहरिया आदि थे।