टायर से चेयर और सोफा, गेयर और लोहे के स्क्रेप से फ्लावर, गार्डन को सुंदर बनाने प्रदीप दिखा रहे हुनर

बिलासपुर। कलाकारी में माहिर निगम के वेल्डर प्रदीप विश्वकर्मा ने कबाड़ और गाड़ियों के खराब टायरों पर कलाकृति कर शहर के प्रमुख स्वामी विवेकानंद उधान को सजाने पूरी ताकत झोंक दी है।
वे अपने सहयोगियों को न सिर्फ गाइडेंस दे रहे कि कैसे क्या करना है बल्कि खुद भी वेल्डिंग मशीन लेकर भिड़े है। यहाँ खराब अनुपयोगी टायरों से चेयर, सोफा सेट, डायनिंग टेबल, कुआँ को आकार दे रहे।
वहीं जब्ती के स्क्रेप से तरह तरह की कलाकृतियों गढ़ रहे, इनमे तर्क के क्लच प्लेट से सूरजमुखी के फूल, पुराने रॉड से फूल पत्तियां, टायर और लोहे के रॉड से कमल का फूल, टायर की बिल्ली आदि आकार दिए जा रहे।
निगम कर्मी कलाकार श्री विश्वकर्मा ने बताया कि सारी कलाकृतियों निगम के जब्त कबाड़ और पुराने टायरों से बनाई जा रही। अभी काम जारी है कोई इन आकृतियों को आकार देने लगे है तो कोई कलर पेंट में। जल्द ही इसकी खूबसूरती निगम के प्रमुख स्वामी विवेकानंद उधान में दिखेगी। इसका उद्देश्य निगम के पम्प हाउस में पड़े कबाड़ का निदान कर स्वछता का माहौल बनाना और जनमानस को कबाड़ से सुंदरता दिखाना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!