कोटा जनपद के सभापति कन्हैया गंधर्व ने की मंगल कामना

बिलासपुर. रामभक्त हनुमान जयंती पर कोटा जनपद के सभापति व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व ने बेलगहना स्थित सिद्धबाबा में पूजा अर्चना की। इसके बाद वे विभिन्न मंदिरों में आयोजित पूजा अर्चना में शामिल हुए। हनुमान जयंती के अवसर पर भोग भंडारे में शामिल हुए कन्हैया गंधर्व ने कहा भगवान हमेशा भक्तों की रक्षा के तैयार रहते हैं। मेरा सिद्ध बाबा में बचपन से ही लगाव है। आज मैं जनता द्वारा चुना गया हूं वह भी भगवान का ही आर्शिवाद है। जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं राज्य की जनता के लिए मंगल कामना करता हूं। पीताम्बरी हनुमान, शिव जी की दर्शन से मन में शांति मिलती है और इन्हीं की कृपा से मैं आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लिए प्रतिनिधित्व करूंगा। मुझे क्षेत्र के लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है। मेरा मानना है कि जो नेता जनता के बीच रहकर काम करता है उसे ही जीत मिलती है। बारपाली आश्रम में राधा-कृष्ण मंदिर व राम कुटी का निर्माण कार्य के भूमि पूजन में मुझे शामिल होने का मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!