चकरभाठा पुलिस ने कच्ची शराब बचने वाली महिलाओं को पकड़ा

 

बिलासपुर. मामले का विवरण इस प्रकार है कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर  रजनेश सिंह द्वारा जिला बिलासपुर के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व शख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के पालन में  थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर ठीम बनाकर सूचना एकत्रित कर दिनांक 26.05.2025 को मुखबीरी सूचना के आधार पर वर्मा मोहल्ला वार्ड कमांक 09 एवं वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर पहूच कर 04 अलग अलग स्थानों पर घेरा बंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया पहले स्थान पर लक्ष्मी बाई वर्मा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 03 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रूपये मिला एवं दुसरे स्थान पर रानी वर्मा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये मिला। तीसरे स्थान पर अमचूरी भाई सौरा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के बाथरूम के बरामदा को चेक करने पर 03 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रूपये मिला। चौथे स्थान पर फोना सौरा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये मिला। वर्मा मोहल्ला के महिला आरोपियों से गंभीरता से पुछताछ करने पर लगभग 2000 किलो महुआ लहान रखना बताये जिसे बरामद कर नष्ट किया गया है। चारों आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल ध्रुवे, प्रधान आरक्षक अमर चन्द्रा प्रभाकर सिंह महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला कुजूर, आरक्षक सतपुरन जांगडे, भागवत चन्द्राकर, योगेन्द्र खुटे, राकेश साहू, भोलू साहू, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!