चोरी के 2 आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा जिले मे बढ रहे लगातार चोरी, नकबजनी के घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारियो का बैठक आयोजित कर निर्देशित किया गया है। इसी दौरान प्रार्थी आज थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 04.12.2021 को प्रार्थी अपना ट्रेक्टर तेलसरा स्थित फार्म हाउस अपना ट्रेक्टर छोडा था lउसी दरम्यिानी रात्रि मे ट्रेक्टर की बेट्री कीमती 5000 रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 316/2021 धारा 380 भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये मामले को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया गयाl वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अपराध कायमी पश्चात निरीक्षक सुनील तिर्की के द्वारा सउनि अमृत मिंज के हमराम स्टाफ के एक टीम बनाकर संदेहियो से बारिकी से पुछताछ की गई पुछताछ दौरान संदेही 1.महेश कुर्रे पिता हेलन कुर्रे उम्र 22 साल 2. रितेश सिंह ठाकुर पिता मोहन सिंह ठाकुर उम्र 20 साल दोनो निवासी ग्राम तेलसरा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. को तलब कर बारिकी से पुछताछ करने पर आरोपियो ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपियो के कब्जे से चेारी किये ट्रेक्टर की बैट्री कीमती 5000 रुपये को जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।