December 22, 2021
चोरी के मामले मे 1 आरोपी सहित एक विधि से संर्घषरत बालक को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा जिले मे बढ रहे लगातार चोरी, नकबजनी के घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी दौरान प्रार्थी सुनील बत्रा पिता परसराम बत्रा उम्र 45 साल निवासी चकरभाठा दिनांक 26.07.2021 के 21ः00 को अपना किराना दुकान बंद कर अपने घर चला गया अगले दिनांक 27.07.2021 को सुबह प्रार्थी अपना किराना स्टोर खोलकर अंदर गया तो दुकान का सामान बिखरा पडा था दुकान के दूसरे मंजिल का सटर उठा हुआ था दुकान के अंदर से किरान सामान व कपडा कीमती 6000 रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 120/2021 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर मुखबिर लगातार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थीl इसी दौरान आज दिनांक को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति कुछ कपडा एवं किराना सामान बेचने के फिराक मे घूम रहे है lकि सूचना पर 1. संतोष साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी चिंगराजपारा 2. विधि से संर्घषरत बालक थाना लाकर बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कियाl तथा चोरी किये कपडा एवं किराना सामान कीमती 6000 रुपये जप्त कर आरोपी एवं विधि से संर्घषरत बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।