January 15, 2025

चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू

नई दिल्ली . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चंद्रबाबू नायडू बुधवार को शपथ लेने वाले है। तेलेगु देशम पार्टी के चीफ चौथी बार इस पद को संभालने जा रहे है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के अलावा कई मंत्री शामिल हो सकते है। अमित शाह और जेपी नड्डा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को ही पहुंच चुके है।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सूत्रों के अनुसार, पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई है। जनसेना को तीन कैबिनेट मंत्री पद और भाजपा को एक मंत्री पद की पेशकश की जा रही है। आंध्र प्रदेश विधानसभा की सदस्य संख्या (175) के अनुसार, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 26 मंत्री हो सकते हैं। मंगलवार को तेलुगु देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने नायडू को अपना नेता चुना था। नायडू ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह अमरावती को आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा
Next post रायगढ़ में पत्रकार घोष पर जानलेवा हमले की निंदा
error: Content is protected !!