चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल की बैठक संपन्न
बिलासपुर, चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल द्वारा दिनांक 24 जून सोमवार को महिला मंडल की सामाजिक मीटिंग रखी गई थी यह मीटिंग दो महीने के बाद हुई थी क्योंकि सभी सदस्य गर्मी की छुट्टियों में अपने मायके जाती हैं सभी ने अपनी छुट्टियों के बारे में बताया कि उन्होंने इन दो महीनो में क्या क्या किया सभी सदस्यों ने अपने बचपन में खेलने वाले खेल को खेलकर अपना बचपना जिया और सबने मिलकर खूब मौज मस्ती की, रील्स बनाए,गेम्स खेलें इस कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल की अध्यक्षा प्रभा गुप्ता सचिव शुभ्रा गुप्ता कोषाध्यक्ष बबली गुप्ता के द्वारा किया गया कार्यक्रम के होस्ट मधु प्रभात गुप्ता,कुसुम साव, चंद्रलेखा साव, ज्योति साव, अरुणा साव,रागिनी मुरारी गुप्ता थे इनके द्वारा किए गए गेम में प्रथम स्नेहा गुप्ता,द्वितीय शशि गुप्ता तृतीय सुनैना गुप्ता, चतुर्थ मंजू रवि गुप्ता, पंचम संगीता गुप्ता रहे पंक्चुअल का प्राइज चंद्रलेखा साव, ओके का प्राइज वर्षा गुप्ता ने जीता.